उन्नाव, अप्रैल 27 -- असोहा। क्षेत्र के गांव बरौली में सरकारी भूमि पर अवैध कब्जे का मामला सामने आया है। गांव में कार्यरत लेखपाल सूर्यप्रताप सिंह ने पुलिस में प्रार्थना पत्र देकर बताया कि गांव की भूमि संख्या 444, जो कि बंजर श्रेणी में दर्ज है। उस पर गांव के ही लाला और मेराज ने दुकान बनाकर कब्जा कर लिया है। मामले में तहसीलदार कोर्ट में केस चल रहा था। जिसमें 2022 में बेदखली का आदेश जारी किया गया था। बावजूद इसके कब्जाधारियों ने भूमि खाली नहीं की। लेखपाल की शिकायत पर थाना प्रभारी विमल कांत गोयल ने बताया कि मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। प्रशासन से जल्द ही आवश्यक कार्रवाई की जाएगी। सरकारी भूमि पर अवैध कब्जे को लेकर ग्रामीणों में भी आक्रोश है। अधिकारी मौके का निरीक्षण कर आवश्यक कदम उठाने की तैयारी में हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से ...