गंगापार, अक्टूबर 4 -- इलाके के इरादतगंज मौजा स्थित सरकारी भूमि और चकमार्ग को अवैध खनन कर गहरा गड्ढा कर दिया गया। उक्त मामले की गांव के ही किसान ने एसडीएम बारा से लिखित शिकायत की है। एसडीएम ने इलाकाई राजस्व कर्मियों और स्थानीय पुलिस को जांच कर विधिक कार्रवाई करने का निर्देश दिया है। इरादतगंज निवासी एक किसान ने एसडीएम बारा को शिकायती पत्र उल्लेखित किया है कि गांव के अभिलेख में सरकारी भूमि है और पास ही में चकरोड स्थित था। जिसे आस पास के भट्ठा संचालकों ने अवैध रूप से गड्ढा कर दिया। शिकायती पत्र को पढ़ने के बाद एसडीएम ने क्षेत्रीय राजस्व कर्मियों और थाना प्रभारी को स्थलीय जांच कर विधिक कार्रवाई का निर्देश दिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...