गढ़वा, जुलाई 16 -- कांडी। बाजार की सरकारी भूमि को अतिक्रमण मुक्त करने को लेकर मंगलवार को अंचल अमीन के द्वारा सीमांकन कार्य शुरू किया गया। अंचलाधिकारी राकेश सहाय ने जानकारी देते हुए बताया कि कांडी बाजार की 78 डिसमिल सरकारी भूमि से अतिक्रमण हटाने को लेकर सीमांकन कार्य शुरू किया गया है। यह बुधवार तक चलेगा। उन्होंने बताया कि अंचल अमीन धर्मेन्द्र और पप्पू जायसवाल के द्वारा सीमांकन का कार्य किया जा रहा है। अंचल निरीक्षक संदीप कुमार गुप्ता के देखरेख में सीमांकन का कार्य किया जा रहा है। अंचलाधिकारी व थाना प्रभारी ने भी चल रहे सीमांकन कार्य का जायजा लिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...