गढ़वा, अगस्त 12 -- कांडी। प्रखंड मुख्यालय स्थित एफसीआइ चावल गोदाम के पास सरकारी भूमि को दबंग भू-माफियाओं द्वारा अतिक्रमण कर लिया गया है । उसे लेकर स्थानीय ग्रामीणों ने सूचना अंचलाधिकारी राकेश सहाय को दिया। उक्त संबंध में अंचलाधिकारी ने बताया कि उक्त सरकारी भूमि को 24 घंटे के अंदर अतिक्रमण मुक्त करते हुए आरोपी के उपर प्राथमिकी दर्ज कराई जाएगी। विदित हो कि प्रखंड में सरकारी भूमि पर सैकड़ों ऐसे लोग हैं जो झुगी झोपड़ी, पान गुमटी व पक्का निर्माण कर कब्जा किए हुए हैं । उक्त कारण प्रखंड मुख्यालय की स्थिति यह बनी हुई है कि बस स्टैंड , टेम्पो स्टैंड, यात्री शेड और बाजार लगाने की भूमि नहीं अची है। सरकारी भूमि को स्थानीय लोगों द्वारा अतिक्रमण करने का सिलसिला जारी है। बीडीओ ने कहा कि सभी सरकारी भूमि को अवैध कब्जा से मुक्त किया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान...