चित्रकूट, अप्रैल 30 -- चित्रकूट, संवाददाता। जिले में विशेष संचारी रोग नियंत्रण एवं दस्तक अभियान ने आखिरी दौर में तेजी पकड़ी है। ग्रामीण अंचलों में सरकारी भवनों से लेकर गांवों की गलियों और नालियों की साफ-सफाई तेजी के साथ चल रही है। इसके लिए सफाईकर्मियों की टीमों को लगाया गया है। पिछले एक अप्रैल से विशेष संचारी रोग नियंत्रण एवं 10 अप्रैल से दस्तक अभियान चल रहा है। यह दोनो अभियान 30 अप्रैल तक चलाए जाने है। जिसमें शहर से लेकर गांवों तक संक्रामक बीमारियों को रोकने के लिए साफ-सफाई अभियान चलाया जा रहा है। अपर सीएमओ डा जीआर रतमेले व मलेरिया निरीक्षक जयशंकर गुप्ता ने दोनो अभियानों के तहत चल रही साफ-सफाई का जायजा लिया। उन्होंने अशोह, सीएचसी पहाड़ी व नांदी में साफ-सफाई व्यवस्था देखी। वहीं दूसरी ओर पहाड़ी ब्लाक के वीर धुमाई सुर्की, प्रसिद्धपुर, रामपुरिय...