सहरसा, नवम्बर 14 -- सिमरी बख्तियारपुर, निज संवाददाता। रबी फसल की तैयारी में जुटे सिमरी बख्तियारपुर अनुमंडल क्षेत्र के किसानों को इस बार बीज की भारी किल्लत का सामना करना पड़ रहा है। अनुमंडल के सिमरी बख्तियारपुर, सलखुआ और बनमा ईटहरी प्रखंड के हजारों किसान बीज खरीदने के लिए लगातार परेशान हैं। कारण बिहार राज्य बीज निगम, पटना द्वारा इन तीनों प्रखंडों के लिए केवल एक दुकान घनश्याम टेंडर्स को अधिकृत किया गया है। इस सीमित व्यवस्था ने अन्नदाता किसानों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं। सुबह से शाम तक सिमरी बख्तियारपुर नगर परिषद स्थित मुख्य बाजार में स्थित इस दुकान पर किसानों की लंबी कतार लगी रहती है। कई किसान लगातार तीन-चार दिनों तक चक्कर लगाने के बाद भी बीज नहीं खरीद पा रहे हैं। बीज की तलाश में खेत छोड़ सिमरी में डेरा: इधर खेतों में रबी फसल की तैयारी पूरी ...