नई दिल्ली, अप्रैल 21 -- नई दिल्ली, वरिष्ठ संवाददाता। द्वारका इलाके में सरकारी नौकरी दिलाने के नाम पर एक युवक के साथ ठगी करने का मामला सामने आया है। आरोपियों ने युवक से नौकरी के लिए रजिस्ट्रेशन कराने के नाम पर पचास हजार रुपये लिए और फिर उसका फोन उठाना बंद कर दिया। ठगी का एहसास होने पर पीड़ित ने मामले की शिकायत पुलिस को दी। द्वारका साइबर थाना पुलिस ने युवक की शिकायत पर केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस अधिकारी ने बताया कि पीड़ित निशांत अपने परिवार के साथ गोपाल नगर, नजफगढ़ इलाके में रहता है। पुलिस को शिकायत उसकी बहन ने दी है। शिकायत में पीड़ित परिवार ने बताया कि निशांत 16 जुलाई 2024 को निशांत अपने लिए ऑनलाइन पॉर्टल पर नौकरी ढूंढ रहा था। 17 जुलाई को उसके पास एक अज्ञात नम्बर से फोन आया। फोन करने वाले ने खुद का नाम गुड्डू बताया और ...