मेरठ, दिसम्बर 20 -- समाज कल्याण विभाग में नौकरी लगवाने का झांसा देकर ढाई लाख की ठगी का मामला सामने आया है। पीड़ित ने एसएसपी को शिकायती पत्र दिया है।शास्त्रीनगर निवासी यश ने बताया उनके पिता की पहचान भारत भूषण शर्मा नामक व्यक्ति से थी। आरोपी ने समाज कल्याण विभाग, लखनऊ में नौकरी लगवाने का भरोसा दिलाया। एक फर्जी जॉइनिंग लेटर भी दिखाया। आरोप है इसके बाद अधिकारियों से मिलवाने के नाम पर अलग अलग किश्तों में कुल ढाई लाख रुपये लिए। कुछ समय बाद पुलिस सत्यापन और प्रशिक्षण का बहाना बनाकर पीड़ित को लखनऊ बुलाया जहां कई महीनों तक प्रशिक्षण के नाम पर रखा गया। प्रशिक्षण पूरा होने के बाद जब नियुक्ति नहीं हुई तो उन्हें ठगी का अहसास हुआ। आरोप है कि आरोपियों ने रकम लौटाने से इनकार कर दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्र...