कानपुर, मार्च 11 -- कानपुर। समाजवादी पार्टी की सर्वेक्षण समिति की बैठक नगर अध्यक्ष फजल महमूद की अध्यक्षता में मंगलवार को पार्टी कार्यालय में हुई। इसमें महंगाई और किसानों की स्थिति पर चर्चा हुई। नगर अध्यक्ष फजल महमूद ने कहा कि केंद्र सरकार के पीली मटर का आयात करने पर दाल उत्पादक किसानों का नुकसान हो रहा है, जिसकी वजह से देश में दाल का उत्पादन गिरा है और दालें महंगी हो रही हैं। सपा प्रदेश सचिव केके शुक्ला ने कहा कि प्रदेश सरकार ने गेहूं का समर्थन मूल्य जो 2425 रुपए प्रति कुंतल घोषित किया है वह उत्पादन लागत से कम है क्योंकि इस फसल वर्ष में गेहूं की लागत प्रति कुंतल ज्यादा आई है। नगर महासचिव संजय सिंह बंटी सेंगर, नगर उपाध्यक्ष शैलेंद्र यादव मिंटू ने भी विचार रखे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...