बांदा, अगस्त 30 -- बांदा। संवाददाता खेत में बनी सरकारी नाली को ध्वस्त कराकर भूमाफियाओं को रास्ता देने व नाजायज तरीके से धन लाभ को लेकर गांव मवई बुजुर्ग के ग्रामीणों ने शनिवार को डीएम कार्यालय में शिकायती पत्र सौंपा। ग्रामीण शिवमोहन, शिवसागर, शिवनरेश, रामफेर, ज्ञानेंद्र प्रताप आदि ने शिकायती पत्र में बताया कि किसान अपने खेतों में आसानी से पानी पहुंचाने को नाली बनाए हैं। ग्रामीणों का आरोप है कि हलका लेखपाल ने दबंगों और भूमाफिया से साठगांठ कर खेत में बनी सरकारी नाली को ध्वस्त करा दिया। अवैध प्लाटिंग के लिए रास्ता दे दिया। इससे किसानों को खेतों में पानी लगाने में काफी समस्या हो रही है। बताया कि इस संदर्भ में मैखिक व लिखित रूप से कई बार शिकायत भी की, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। कहा कि लेखपाल भूमाफिया से साठगांठ कर नाजायज तरीके से धन लाभ ले रहा ...