संतकबीरनगर, जुलाई 11 -- पौली, हिन्दुस्तान संवाद। पौली क्षेत्र के सोनहन गांव में फसलों की सिंचाई के लिए तीन वर्ष पूर्व ही नलकूप लगा दिया गया। लेकिन आज तक भी विद्युत विभाग द्वारा लाइन नहीं खींची गई। जिससे किसानों को फसलों की सिंचाई के लिए परेशान होना पड़ रहा है। वहीं सरकार की निशुल्क सिंचाई योजना बेकार साबित हो रही है। वर्ष 2022-23 में पौली ब्लाक क्षेत्र के सोनहन गांव में नलकूप विभाग द्वारा सरकारी नलकूप (478 केजी) लगा व ट्यूबवेल घर बना कर ट्रायल करके छोड़ दिया गया। तीन वर्ष का समय बीत जाने के बाद नलकूप पर बिजली के लिए विद्युत कनेक्शन नहीं दिया गया। जिससे किसान फसलों की सिंचाई के लिए महंगे डीजल व पम्पसेट से सिंचाई करने को मजबूर हैं। किसानों आक्रोश व्याप्त है। किसान नित्यानन्द, नन्दगोपाल, श्याम बिहारी, राम अधार, निसार अहमद, इमरान, अशीष आदि का...