गंगापार, जुलाई 15 -- कोहड़ार/मेजा, हिन्दुस्तान संवाद। इलाके में वर्षा जल संचयन, भूजलस्तर बढ़ाने के लिए सरकारी योजना के तहत खेतों से मिट्टी निकलवाकर तालाब बनाया गया लेकिन इसकी सही उपयोग नहीं हुआ। किसानों ने इसकी जांच की मांग की है। किसानों ने बताया कि इस योजना के तहत भैया चंद्रहास गांव में कई किसानों ने अपने खेतों में तालाब खुदवा दिया। इन किसानों ने उसे पटवा कर जमीन को समतल कर लिया। तालाब के नाम पर हुई खोदाई से निकली मिट्टी बेच ली।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...