पलामू, मार्च 3 -- मेदिनीनगर, प्रतिनिधि। चैनपुर थाना क्षेत्र के शाहपुर स्थित सरकारी दुकान से नकली शराब बेचने की सूचना पर शनिवार की रात में छापेमारी कर उत्पाद विभाग की टीम ने एक व्यक्ति को हिरासत में लिया है। इस दौरान टीम ने संदेहवश एक हाफ व फुल बोतल शराब को जांच के लिए अपने कब्जे में ले लिया। उत्पाद विभाग के सब इंस्पेक्टर अनूप प्रकाश ने बताया कि सरकारी दुकान से नकली शराब बेचे जाने की सूचना मिलने पर तत्काल कार्रवाई की गई। जांच के दौरान आरएसआरबी-7 के हाफ एवं फुल बोतल को जब्त करते हुए दुकान संचालित करने वाले अमन कुमार को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है। जबकि दुकान इंचार्ज सुमेश कुमार धक्का देकर भाग गया है। हिरासत में लिए गए युवक से पूछताछ जारी है। पूछताछ के बाद ही कुछ स्पष्ट कहा जा सकता है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्...