गंगापार, जून 15 -- ग्राम प्रधान पंचायत प्रतिनिधि होती है, उसे जानकारी दिए बिना पंचायत का कोई कार्य नहीं किया जाता, लेकिन नियम को दर किनार करते हुए ग्राम पंचायत अधिकारी व एडीओ पंचायत मेजा ने मिलकर राशन की निरस्त रही दुकान का चयन कर लिया। कुछ इसी तरह का हाल ग्राम पंचायत खूंटा में देखा जा सकता है, जहां की प्रधान प्रभावती देवी ने संपूर्ण समाधान दिवस पर शिकायती पत्र देते हुए बताया कि एडीओ पंचायत मेजा व ग्राम पंचायत अधिकारी ने उन्हें बिना कुछ जानकारी दिए राशन की दुकान चयनित कर ली, जबकि नियम है कि राशन की दुकान चयन जनता के सामने होना चाहिए, इसके लिए एक दो दिन पहले ग्रामीणों को मुनादी के माध्यम से जानकारी दी जानी चाहिए थी। प्रधान ने प्रभारी अधिकारी संपूर्ण समाधान को शिकायती पत्र देते हुए मामले को मनमानी ढंग से चयनित राशन की दुकान निरस्त किए जाने ...