देवघर, अगस्त 13 -- सारठ । सारठ प्रखंड के ग्राम पंचायत फुलचुवां में सरकारी तालाब का गलत तरीके से बंदोबस्त कराने की शिकायत ग्रामीणों द्वारा उपायुक्त से की है। ग्रामीण राजीव तुरी की अगुवाई में शिकायत में जिक्र है कि ग्राम फुलचुवां के दाग नंबर- 490 में सरकारी तालाब है जिसकी प्रत्येक वर्ष विभागीय नियमानुसार बंदोबस्ती की जाती है। इसको लेकर विभाग द्वारा मुखिया के माध्यम से ग्रामीणों को सूचना देने का निर्देश दिया गया। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि बंदोबस्त पदाधिकारी द्वारा मुखिया पति के साथ मिलकर विभागीय नियमों को ताक पर रखकर गलत तरीके से मात्र 2500 रुपए में तालाब की बंदोबस्ती कर दी गई है। जबकि वर्ष- 2022 में उसी तालाब की बंदोबस्ती 70 हजार में हुई थी। परंतु वर्ष- 2025 में मात्र 2500 रुपए में बंदोबस्ती होने से सरकार को राजस्व का नुकसान हुआ है। इसको ल...