बुलंदशहर, सितम्बर 4 -- नगर कोतवाली में एक महिला चिकित्सक ने अपने सरकारी चिकित्सक पति समेत पांच ससुरालीजनों के दहेज उत्पीड़न का मुकदमा दर्ज कराया है। पीड़िता ने देवर पर पति की अनुपस्थिति में छेड़छाड़ करने का भी आरोप लगाया है। नगर कोतवाली में एक मोहल्ला निवासी पीड़िता महिला चिकित्सक ने दर्ज कराई रिपोर्ट में बताया है कि फरवरी 2019 को उसकी शादी बिजनौर के चिकित्सक से हुई थी। शादी में उसके परिजनों ने करीब 40 लाख रुपये खर्च किए थे, किंतु शादी के बाद से ही चिकित्सक पति, देवर, सास, ससुर और देवरानी संतुष्ट नहीं थे। अतिरिक्त दहेज में रेंज रोवर गाड़ी की मांग करते हुए विवाहिता को प्रताड़ित किया जाने लगा। उस दौरान पीड़िता महिला चिकित्सक ने जल्द ही नौकरी कर रुपये देने की बात कही, किंतु ससुरालीजन नहीं माने। आरोप है कि पीड़िता को गर्भावस्था में ही बस में ...