गाजीपुर, सितम्बर 1 -- गाजीपुर (गहमर)। सरकारी ट्यूबवेल का मोटर जल जाने के कारण किसान काफी परेशान हैं। नलकूप विभाग के अधिकारियों से लगायत जन प्रतिनिधियों के यहां गुहार लगाये जाने के बाद भी कोई निदान नहीं होने से किसानों में आक्रोश व्याप्त है। स्थानीय गांव के हरनाथपुर मौजे में लगे 38 जेड जी स्टेट ट्यूबवेल का मोटर बीते 11 दिनों से जला हुआ है। किसानों ने बताया कि विभागीय अधिकारियों सहित जनप्रतिनिधियों से काफी अनुनय विनय के बाद भी अभी तक मोटर नहीं बदला गया। किसानों का कहना था कि धान की खेती में पानी की अधिक आवश्यकता इस समय है। अगर ऐसे में मोटर नहीं बदला गया तो हमारी खेती बर्बाद हो जाएगी। किसान रामकेश सिंह, उपेंद्र सिंह, जनार्दन सिंह, रमेश सिंह, तुलसी राजभर, गोपाल सिंह, आदि ने चेताया की अगर तत्काल मोटर नहीं बदला गया तो हम आंदोलन को बाध्य होंगे। ...