बक्सर, दिसम्बर 5 -- बोले ईओ अतिक्रमण हटाने को लेकर उठे विवाद पर नगर परिषद जमीन की करेगा मापी नया भोजपुर व पुराना भोजपुर में रोक दिया गया है अतिक्रमण मुक्त अभियान डुमरांव, निज संवाददाता। शहर क्षेत्र में अतिक्रमण हटाने का काम फिलहाल रोक दिया गया है। नगर परिषद के कर्मी अमीन के साथ अतिक्रमित जमीन की मापी कर उसे चिह्नित करेंगे, फिर वहां से अतिक्रमण हटाया जाएगा। उक्त बातें शुक्रवार को नप के ईओ राहुलधर दूबे ने कही। इन्होंने कहा कि अतिक्रमण हटाने के बाद अगर उस स्थान पर फिर कब्जा जमाया जाता है तो अतिक्रमणकारियों से जुर्माना वसूला जाएगा। ज्ञात है कि शहर में चले अतिक्रमण अभियान के बाद कुछ लोगों की शिकायत थी कि अतिक्रमण हटाने में भेदभाव बरता गया है। लगातार मिल रही शिकायतों के बाद नप के ईओ ने निर्णय लिया है कि सरकारी जमीन का जहां भी अतिक्रमण हुआ है, व...