मुंगेर, दिसम्बर 13 -- बरियारपुर, निज संवाददाता। शुक्रवार को बरियारपुर प्रखंड के करहरिया दक्षिणी पंचायत की खड़िया गांव में पंचायत सरकार भवन निर्माण के लिए सरकारी जमीन पर बनाए गई झोपड़ियों को हटवाने के साथ ही एसडीओ के आदेश पर घोरघट पुल के समीप एनएच 80 की जमीन अतिक्रमण कर बनाए गए दीवार को जेसीबी से तोड़कर हटाया गया। सीओ रवि कुमार ने बताया कि ग्रामीणों की लिखित शिकायत पर अतिक्रमण हटाया गया है। खड़िया गांव में बन रहे पंचायत सरकार भवन कार्य स्थल पर सीओ रवि कुमार तथा बीपीआरओ सुनंदा कुमारी पुलिस बल के पहुंचकर सरकारी जमीन पर बनाए गए झोपड़ियों को हटाने के लिए कहा। आधिकारी के आदेश के बाद ग्रामीणों ने खुद ही झोपड़ियां हटा ली। इसके बाद पंचायत सरकार भवन निर्माण के लिए जेसीबी से मिट्टी खुदाई का काम शुरू किया गया। बीपीआरओ सुनंदा कुमारी ने बताया कि पंचायत...