लखनऊ, दिसम्बर 18 -- नगर निगम द्वारा सरकारी भूमि को अतिक्रमणमुक्त कराने के लिए चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत गुरुवार को सरोजनी नगर तहसील क्षेत्र में बड़ी कार्रवाई की गई। ग्राम बिरूरा में सरकारी भूमि से अवैध कब्जे हटाए गए। नगर निगम के लेखपाल की मौजूदगी में जेसीबी मशीन से अस्थायी रूप से किए गए अवैध कब्जों को हटाया गया। तालाब में दर्ज खसरा संख्या 579 व 602 पर करीब आठ हजार वर्गफुट जमीन पर बनी सड़क को अतिक्रमणमुक्त कराया गया। इसके साथ ही सरकारी जमीन को भविष्य में अतिक्रमण से सुरक्षित रखने के उद्देश्य से ग्राम बिरूरा, सोनई कंजेहरा, हरिकंशगढ़ी व सेवई में चेतावनी व सूचना बोर्ड लगाए गए। नगर निगम प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि सरकारी व सार्वजनिक उपयोग की जमीन पर किसी भी प्रकार का अतिक्रमण स्वीकार्य नहीं है। ऐसे मामलों में आगे भी सख्त कार्रवाई जारी र...