उन्नाव, जुलाई 12 -- पुरवा। ग्राम पंचायत की सरकारी कीमती भूमि पर अस्थाई गुमटी, दुकान रखकर कब्जा करने और मंदिर के पास गंदगी की शिकायत पर जांच करने एसडीएम पहुंचे। उन्होंने टीम भेजकर बुलडोजर चलवाकर कब्जा खाली करा दिया। तहसील क्षेत्र के गांव बरौली स्थित भूमि कागजों पर ग्राम पंचायत की सरकारी भूमि ऊसर के नाम दर्ज है। इस पर कुछ लोगो ने गुमटी व अस्थाई दुकान बनाकर कब्जा कर लिया था। इससे वहां मौजूद हनुमान मंदिर में गंदगी फैलने की शिकायत हुई। ग्रामीणों ने एसडीएम प्रमेश श्रीवास्तव से सरकारी भूमि से अतिक्रमण हटवाने की मांग की। एसडीएम प्रमेश श्रीवास्तव ने राजस्व निरीक्षक रमेश, क्षेत्रीय लेखपाल सूर्य प्रताप सिंह, लेखपाल पंकज सिंह, जयशंकर, लवकुश की संयुक्त टीम बनाकर कार्रवाई के निर्देश दिए। शुक्रवार को तहसीलदार आशुतोष पांडेय की मौजूदगी में राजस्व टीम गांव...