सुल्तानपुर, मई 2 -- गोसाईगंज,संवाददाता। गोसाईगंज थाना क्षेत्र के मिश्राने गांव उमरी में सरकारी भूमि पर लगे पेड़ को अवैध रूप से काट लिए जाने का आरोप लगाया गया है। ग्रामीणों का आरोप है कि बिना किसी सरकारी अनुमति के सरकारी जमीन पर लगे पेड़ को काट दिया गया। फिर दोपहर करीब 2:30 बजे तक लकड़ी को एक पिकअप वाहन में लादकर ले गए। मामले में संबंधित राजस्व अधिकारी को सूचित किया गया। इसके बावजूद कोई कर्मचारी मौके पर जांच के लिए नहीं पहुंचा। जिसे लेकर ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...