कोडरमा, जून 5 -- कोडरमा हिन्दुस्तान, प्रतिनिधि। जिले के शहरी क्षेत्र में गैरमजरूआ और सरकारी भूमि पर लगातार अतिक्रमण और अवैध निर्माण की शिकायत पर डीसी ऋतुराज ने सख्त कदम उठाया है। इन जमीनों पर पूर्व से ही खरीद-बिक्री पर रोक लगी है। डीसी को शिकायत मिली थी कि ऐसी जमीन की फर्जी कागज बनाकर और एग्रीमेंट के जरिए खरीद बिक्री की जा रही है और अवैध निर्माण भी कराया जा रहा है। डीसी ऋतुराज ने झुमरी तिलैया में ऐसी भूमि पर अवैध निर्माण और अतिक्रमण से संबंधित जांच के लिए तीन सदस्य कमेटी का गठन किया है। अपर समाहर्ता की अध्यक्षता में कमेटी का गठन हुआ है। इसमें एलआरडीसी और सीओ कोडरमा भी शामिल रहेंगे। डीसी ने झुमरी तिलैया शहर में गैर मजरुआ भूमि की रिपोर्ट लेते हुए सीओ को अतिक्रमण हटाने का निर्देश दिया है। अपर समाहर्ता को अतिक्रमण से संबंधित चल रही कार्रवाई क...