मुजफ्फरपुर, नवम्बर 27 -- मड़वन, एक संवाददाता। करजा थाना क्षेत्र के बड़कागांव भररा में गुरुवार को सरकारी जमीन से अतिक्रमण हटाया गया। स्थानीय कमलेश पासवान, अशोक पासवान एवं जगदीश पासवान ने सरकारी भूमि पर घर बना लिया था। अतिक्रमण हटाने के दौरान महिलाएं हंगामा करने लगीं। हालांकि, पुलिस ने समझा बुझाकर शांत करा दिया। अतिक्रमण को लेकर मुनेश्वर कुमार ने लोक शिकायत में परिवाद दर्ज कराया था। इस मौके पर मजिस्ट्रेट सह मड़वन सीओ ममता कुमारी, बीडीओ विनय कुमार, करजा थानेदार रामकृष्ण परमहंस, कृष्णकांत मिश्रा मौजूद रहे। सीओ ने बताया कि एहतियातन जिला से अतिरिक्त पुलिस बल मंगाया गया था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...