प्रयागराज, नवम्बर 24 -- शहर में सरकारी जमीन पर किसी की प्रतिमा लगाने पर रोक है। इसी वजह से शहर में आजतक शहीद भगत सिंह की प्रतिमा नहीं लग पाई, लेकिन तेलियरगंज में सरकारी जमीन पर रोक की धज्जियां उड़ा दी गई हैं। क्षेत्र में शंकरघाट चौराहा के पास एक प्रतिमा सरकारी जमीन पर लगाई गई है। अतिक्रमण हटाने के लिए लगातार अभियान चला रहे नगर निगम प्रशासन की भी सरकारी जमीन पर अवैध तरीके से लगी प्रतिमा पर नजर नहीं पड़ी। प्रतिमा लगाने के लिए सड़क किनारे ऊंचा चबूतरा बनाया गया। उसके बाद प्रतिमा लगाकर पॉलिथीन से ढक दी गई। क्षेत्र में रहने वाले भी नहीं बता पा रहे हैं कि सरकारी जमीन पर प्रतिमा किसने और किसकी लगाई। क्षेत्र के कुछ लोगों से पूछा गया तो सभी ने कुछ भी बोलने से इनकार कर दिया। अपर नगर आयुक्त अरविंद राय का कहना है कि पहले देखेंगे कि किसकी अनुमति से प्र...