फरीदाबाद, जनवरी 31 -- फरीदाबाद, कार्यालय संवाददाता। नगर निगम फरीदाबाद शहर को स्वच्छ और सुंदर बनाने के लिए लगातार प्रयास कर रहा है। इसी कड़ी में सड़क किनारे मलबा और डस्ट फैलाने वाले तीन लोगों पर कार्रवाई करते हुए 25-25 हजार रुपये के चालान किए गए हैं। नगर निगम कमिश्नर ए. मोना श्रीनिवास के निर्देश पर अधिकारियों की टीम ने निरीक्षण किया। एक्सईएन नितिन कादियान के नेतृत्व में निगम की टीम ने सेक्टर 21, अनखीर गांव के पास और बड़खल रोड पर सड़कों के किनारे सरकारी जमीन पर मलबे और डस्ट के ढेर पाए। इससे न केवल रास्ता अवरुद्ध हो रहा था, बल्कि शहर की स्वच्छता और सौंदर्य भी प्रभावित हो रहा था। निगम ने तत्काल कार्रवाई करते हुए 75 हजार रुपये के चालान जारी किए और मौके पर ही सफाई कराई। निगम अधिकारियों ने बताया कि कई लोग सड़कों के किनारे मलबा डालकर सरकारी जमीन ...