बोकारो, जुलाई 18 -- पेटरवार। प्रखंड की बुंडू पंचायत स्थित प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी के ऐतिहासिक आवासीय कार्यालय परिसर की 60 डिसमिल जमीन पर भूमाफियाओं की ओर से अवैध रूप से कब्जा करने की कोशिश की गई। प्रखंड प्रशासन ने त्वरित कार्रवाई कर भूमाफियाओं के नापाक इरादे को नाकाम कर दिया। भूमाफियाओं की ओर से शिक्षा विभाग की सरकारी जमीन पर ईंट से दीवार खड़ी करने का प्रयास किया गया ताकि बाद में पक्का मकान बनाकर कब्जा जमाया जा सके लेकिन अंचल अधिकारी अशोक राम ने जमीन पर धारा 163 के तहत निषेधाज्ञा लागू कर भूमाफियाओं के मंसूबे पर पानी फेर दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...