हापुड़, फरवरी 21 -- थाना कपूरपुर क्षेत्र के गांव सपनावत में आरोपी ने सरकारी जमीन पर कब्जा कर मकान बना दिया। लेखपाल की तहरीर पर थाना पुलिस ने नामजद आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस में दर्ज रिपोर्ट में लेखपाल सुभाष चंद मीना ने बताया कि गांव सपनावत में वर्तमान खतौनी खाता संख्या 1280 पर खसरा संख्या 780 की जमीन राजस्व अभिलेखों में तालाब के रूप मे सार्वजनिक प्रयोजन के रूप में दर्ज है। गांव सपनावत निवासी सुभाष ने 500 वर्ग मीटर जमीन पर कब्जा कर पक्का निर्माण करके मकान बनाया जा रहा है। लेखपाल का आरोप है कि इस निर्माण के कार्य को पूर्व में काफी बार रुकवाया गया था। इसके बाद भी सुभाष ने पक्की डीपीसी भरकर मकान का फाउंडेशन तैयार करा लिया और निर्माण करा दिया। जिसके बाद भी सुभाष आगे भी मकान के निर्माण कार्य को जारी रखने ...