गाजीपुर, जुलाई 9 -- गाजीपुर। जिले के मुहम्मदाबाद तहसील के हुस्सेपुर कोठियां में सरकारी जमीन पर ग्राम प्रधान पति और उसके परिवार का स्थायी कब्जा मिला मिला है। ग्रामीणों की शिकायत पर उपजिलाधिकारी ने नायब तहसीलदार के नेतृत्व में राजस्व कर्मियों की टीम गठित कर पैमाइश कराई थी। पैमाइश करने पर ग्राम प्रधान पति और उनके परिवार का स्थायी निर्माण मिला। लेखपाल रविकांत और कानूनगो नरेंद्र ने अतिक्रमण के विरुद्ध कार्यवाही के लिए रिपोर्ट भेज दी। ग्रामीणों का आरोप है कि प्रधान पति को बचाया जा रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...