रुडकी, मई 23 -- गाधारोणा के लोगों का आरोप है कि सरकारी भमि पर खुलेआम बड़े पैमाने पर खनन किया जा रहा है। ग्रामीणों का आरोप है कि लिखित शिकायत के बाद भी खनन पर रोक नहीं लग पा रही है। भाजपा नेता प्रेम गिरी, सतेंद्र कुमार, फारूक आदि कहना है कि बालाजी मंदिर और बूढ़ा पीर के पास काफी मात्रा में सरकारी भूमि है। ग्रामीणों का कहना है कि उक्त भूमि काफी समय से खनन करने का कार्य चल रहा है। ग्रामीणों का कहना है कि एक व्यक्ति ने निजी भूमि से मिट्टी उठाने की परमिशन ले रखी है। आरोप है कि उक्त व्यक्ति परमिशन की आड़ में सरकारी भूमि पर जेसीबी और डंपर लगा कर बड़े पैमाने पर खनन कर रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...