भदोही, दिसम्बर 12 -- भदोही, संवाददाता। हिन्दू धार्मिक सुरक्षा एवं सार्वजनिक स्थल सुरक्षा मंच के लोगों ने शुक्रवार को डीएम को शिकायत पत्र दिया। आरोप लगाया कि भदोही तहसील के अधिकारियों, राजस्व कर्मियों की मिली भगत से हिम्मतपुर बकुचियां में स्थित सरकारी जमीन पर कब्जा करवाया जा रहा है। आरोपित द्वारा वहां पर इन दिनों निर्माण करवाया जा रहा है। शिकायत पर सरकारी जमीन को बचाने की बजाय अधिकारियों ने उल्टे कार्रवाई की धमकी दी। डीएम से प्रकरण की जांच कराकर सरकारी कीमती जमीन को बचाने का आह्वान किया। कहा कि उक्त जमीन कालीन कारोबार के हित को लेकर छोड़ी गई है। इस मौके पर राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष शीतला प्रसाद, दुर्गेश सिंह, नागेंद्र, विजय शंकर धीवर आदि रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...