पीलीभीत, फरवरी 13 -- घुंघचाई/पूरनपुर। सरकारी जमीन पर अवैध कब्जा कर पक्का निर्माण कर लिया। ग्रामीणों के विरोध करने के बावजूद जमीन कब्जा मुक्त नहीं हुई। मामले की शिकायत एसडीएम से की गई है। घुंघचाई निवासी शिवम ने एसडीएम को दिए शिकायत पत्र में बताया राजस्व गांव मदारपुर में खाद के गड्डे के नाम पर अभिलेखों में सरकारी जमीन दर्ज है। गांव के ही व्यक्ति ने जमीन पर अवैध रुप से कब्जा कर पक्का निर्माण कर लिया। शासन प्रशासन सरकारी संपत्ति को कब्जा मुक्त करा रहा है। कई बार अफसरों से कब्जा हटवाने के लिए कहा गया लेकिन कार्रवाई नहीं हुई। एसडीएम के अलावा मुख्यमंत्री पोर्टल पर भी शिकायत दर्ज कराई गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...