अयोध्या, नवम्बर 20 -- अयोध्या,संवाददाता। अयोध्या जनपद के मिल्कीपुर तहसील के पारा ब्रह्मनान गांव में सरकारी भूमि पर अवैध कब्जे का मामला सामने आया है। गांव की नवीन परती गाटा संख्या 93 पर पक्का निर्माण कराया जा रहा है। ग्रामीणों का आरोप है कि शिकायतों के बावजूद तहसील प्रशासन इस पर कोई कार्रवाई नहीं कर रहा है। गांव निवासी लल्लन तिवारी ने जिलाधिकारी को एक शिकायती पत्र देकर आरोप लगाया है कि संदीप कुमार पुत्र भवानी लाल सरकारी भूमि पर अवैध रूप से मकान बना रहे हैं। तिवारी के अनुसार,यह गाटा संख्या नवीन परती श्रेणी में आती है,जहां किसी भी प्रकार का निजी निर्माण प्रतिबंधित है। लल्लन तिवारी ने बताया कि उन्होंने इस मामले की शिकायत तहसील प्रशासन से कई बार की है,लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई। उन्होंने संपूर्ण समाधान दिवस, थाना समाधान दिवस और उप ज...