मुजफ्फरपुर, जून 26 -- मड़वन। रक्सा पंचायत में सरकारी जमीन पर अवैध निर्माण की शिकायत के बाद गुरुवार को सीओ ममता कुमारी ने तुरंत रोक लगा दी। राजस्व कर्मचारी की जांच रिपोर्ट के आधार पर सीओ ने पानापुर करियात थाना को पत्र भेजकर सतत निगरानी करने का निर्देश दिया है। सीओ के मुताबिक गैरमजरूआ भूमि पर सीताराम महतो द्वारा अवैध रूप से निर्माण कार्य कराया जा रहा था। उन्होंने कहा कि सरकारी जमीन पर इस तरह का कब्जा अस्वीकार्य है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...