नोएडा, दिसम्बर 19 -- रबूपुरा। गांव चांदपुर में ग्राम समाज और तालाब की जमीन पर अवैध रूप से कब्जा कर निर्माण कार्य करने का मामला सामने आया है। ग्रामीणों ने जिलाधिकारी डीएम मेधा रूपम को पत्र भेजकर शिकायत की है। गांव चांदपुर निवासी ग्रामीण बृजमोहन ने शिकायती पत्र में कहा कि भूमाफिया गांव की ग्राम समाज और तालाब की जमीन पर अवैध रूप से कब्जा कर उसपर निर्माण कार्य कर रहे हैं। ग्रामीणों ने कुछ समय पहले इसकी शिकायत सदर तहसील के अधिकारियों से की। उस समय अवैध निर्माण को रुकवा दिया गया। फिर से आरोपियों ने भूमि पर निर्माण कार्य शुरू कर दिया है। शिकायतकर्ता ने मामले में कार्रवाई की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...