रुडकी, जुलाई 4 -- प्रशासनिक टीम ने कोर्ट के आदेश पर नारसन क्षेत्र के सिक्खर गांव में नायब तहसीलदार युसूफ अली और लेखपाल पंकज राजपूत ने टीम के साथ गुरुवार शाम अवैध कब्जे की शिकायत पर जांच की। जिसमें पाया कि शिकायतकर्ता के आरोप सही हैं। टीम ने जांच रिपोर्ट बनाकर शुक्रवार को कोर्ट में भेज दी है। सिक्खर गांव निवासी टेक चंद सैनी ने गांव के ही करीब चार लोगों पर सरकारी जमीन पर आवास बनाने का आरोप लगाते हुए प्रशासन में शिकायत की थी। आरोप था कि गांव में कुछ सरकारी जमीन है, जबकि कुछ पट्टे की जमीन है। जमीन खाली होने पर कुछ लोगों ने आवास बना लिए हैं। उन्होंने प्रशासन से शिकायत की लेकिन कोई ठोस कार्रवाई नहीं होने पर शिकायतकर्ता ने कोर्ट में अपील की। कोर्ट ने मामले में जांच के आदेश दिए थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वा...