हापुड़, जून 13 -- हाफिजपुर थाना क्षेत्र के गांव फाजिलपुर उर्फ मोरपुर में कुछ लोगों पर अंबेडकर परिवर्तन चौक व किल्लर बीज गोदाम की सरकारी जमीन पर अवैध कब्जा करने का आरोप लगाया गया है। इस मामले में लेखपाल की तहरीर पर पुलिस ने आठ लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। लेखपाल अरुणवीर सिंह ने मुकदमा दर्ज करते हुए बताया कि गांव फाजिलपुर उर्फ मोरपुर में अंबेडकर परिवर्तन चौक व किल्लर बीज गोदाम की सरकारी जमीन है। आरोप है कि इस जमीन पर गांव निवासी महेश, पवन, रमेश, जतिन, अनिल, सुनील, लीलू व अंकित ने अवैध कब्जा कर रखा था। राजस्व व पुलिस टीम ने जमीन को कब्जामुक्त कराकरा इसमें पीलर गढवा दिए थे। इसके बाद भी आरोपियों ने पीलर को हटाते हुए जौं की फसल जोतकर इसमें चारे की बुवाई कर दोबारा से अवैध कब्जा कर लिया है। जिसकी सूचना ग्राम प्रधान न...