सीवान, अप्रैल 22 -- लकड़ी नबीगंज। स्थानीय अंचल क्षेत्र के मदारपुर गांव के ग्रामीणों ने सीओ को आवेदन देकर सरकारी जमीन पर अवैध रूप से अतिक्रमण किए जाने की शिकायत की है। ग्रामीणों ने कहा है कि सरकारी भूखंड पर कई लोगों द्वारा अवैध कब्जा कर लिया गया है। मदारपुर गांव में स्थित उक्त सरकारी भूखंड पर अवैध कब्जा कर लिए जाने से ग्रामीणों को बारात ठहराने में असुविधा हो रही है। इस सरकारी स्थल पर सामुदायिक भवन का निर्माण कराने का प्रस्ताव ग्रामीणों द्वारा दिया गया है। परंतु अवैध कब्जा की वजह से यहां सामुदायिक भवन नहीं बन रहा है। ग्रामीणों ने सरकारी भूखंड से अवैध कब्जा हटाने की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...