पूर्णिया, दिसम्बर 3 -- केनगर, एक संवाददाता। नगर पंचायत चम्पानगर के पंचायत सरकार भवन से सटे पीछे मवेशी अस्पताल एवं कोहवारा पैक्स वाली जमीन पर अतिक्रमणकारियों द्बारा कब्जा कर लिया गया है। उक्त मामले का खुलासा तब हुआ जब सोमवार को केनगर अंचल कार्यालय से पहुंचे राजस्व अधिकारी भवेश कुमार सिंह के साथ राजस्व कर्मचारी सुधीर कुमार व रंजन शोनी एवं सरकारी भू-मापक चंद्रदेव कुमार और नित्यानंद राय का सहयोगी समेत पहुंचकर जमीन की पैमाइश की। यहां कुल रकवा में से आधा से कम रकवा में मवेशी अस्पताल, पैक्स गोदाम अवस्थित है तथा शेष भूमि पर अतिक्रमणकारियों का कब्जा है। आरओ भवेश कुमार सिंह ने बताया कि पैक्स गोदाम से सटे बिहार सरकार की जमीन पर माला देवी नामक महिला द्बारा सदर अनुमंडल पदाधिकारी पूर्णिया को यह शिकायत की गई है कि मुझे बिहार सरकार अंचल केनगर से बन्दोबस्...