बदायूं, नवम्बर 12 -- बिल्सी। क्षेत्र के अंबियापुर गांव में सरकारी जमीन पर किए गए अवैध कब्जे को राजस्व विभाग की टीम ने पुलिस बल के सहयोग से हटवा दिया। कार्रवाई के दौरान कब्जा धारकों में हड़कंप मचा रहा। राजस्व निरीक्षक विनोद कुमार साहू ने बताया कि अंबियापुर गांव की नवीन परती की सरकारी भूमि पर कुछ लोगों द्वारा कब्जा किए जाने की शिकायत मिली थी। मामले की जांच के बाद एसडीएम प्रेमपाल सिंह के निर्देश पर मंगलवार को राजस्व टीम और पुलिस ने मौके पर पहुंचकर अवैध कब्जा हटवाने की कार्रवाई की। टीम ने बुलडोजर लगवाकर कब्जे में बनाए गए ढांचे ध्वस्त कराए। एसआई संजीव कुमार सिंह, लेखपाल दुर्गेश कुमार, सूरज भारती, विनोद कुमार सिंह सहित राजस्व विभाग व पुलिस टीम मौजूद रही।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...