बिजनौर, अक्टूबर 13 -- भाजपा नेता रोबिन चौधरी से हुए विवाद के बाद तालिब-खालिद बन्धुओं की मुश्किलें कम नहीं हो रही हैं। शिकायत पर एक बार फिर प्रशासन का बुल्डोजर चलाकर सरकारी जमीन को कब्जामुक्त कराया है। साथ ही चक रोड पर पिलर लगाकर तथा दीवार बनाकर किए गए कब्जे को भी ध्वस्त किया गया है। तहसीलदार ने सरकारी भूमि पर हो रहे अवैध कब्जे को खाली कराया है। छिल्लोर के गाटा संख्या 58 क्षेत्रफल 0.060 हेक्टेयर जो राजस्व अभिलेखों में नाली श्रेणी 6(2) की भूमि दर्ज हैं पर व गाटा संख्या 99 क्षेत्रफल 0.431 हेक्टेयर जो राजस्व अभिलेखों में चकरोड श्रेणी 6(2) की भूमि दर्ज हैं पर आंशिक कब्जा होने की शिकायत मिली थी। तहसीलदार आशीष सक्सेना ने बताया कि शिकायत मिलने पर एसडीएम सदर सदर ‌द्वारा इस प्रकरण की जांच के लिए राजस्व टीम का गठन किया। तहसीलदार सदर आशीष सक्सेना की ...