मधुबनी, दिसम्बर 31 -- खजौली, । जिले में सरकारी भूमि की निजी व्यक्तियों के नाम पर हो रहे अवैध हस्तांतरण और गलत जमाबंदी पर अब प्रशासन ने कड़ा रुख अपना लिया है। मुख्य सचिव, बिहार सरकार एवं प्रधान सचिव, राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के निर्देश के आलोक में समाहर्ता, मधुबनी ने तत्काल प्रभाव से जिले भर में विशेष अभियान चलाने का आदेश जारी किया है। आदेश के अनुसार सरकारी भूमि के अवैध हस्तांतरण पर रोक लगाने, लोक भूमि को अतिक्रमण मुक्त कराने तथा सभी सरकारी जमीन को चिन्हित कर लैंड बैंक तैयार किया जाएगा। यह लैंड बैंक 15 जनवरी 2026 तक अनिवार्य रूप से तैयार करने का निर्देश दिया गया है, ताकि विभिन्न विभागों को आवश्यकता अनुसार भूमि उपलब्ध कराई जा सके। इस अभियान के लिए जिला, अनुमंडल और अंचल स्तर पर नोडल पदाधिकारियों की नियुक्ति की गई है। जिला स्तर पर प्रभारी प...