मधेपुरा, अप्रैल 18 -- सरकारी जमीन कराया गया अतिक्रमण मुक्त पुरैनी, संवाद सूत्र बिहार सरकार की जमीन अतिक्रमण मुक्त कराने के लिए प्रशासन ने कार्रवाई तेज कर दी है। जिला लोक शिकायत में मामले की सुनवाई होते ही पुरैनी अंचल प्रशासन ने कार्रवाई तेज कर दी है। जानकारी के अनुसार वंशगोपाल पंचायत के बघरा गांव के एक व्यक्ति ने सरकार की जमीन से अतिक्रमण हटाने का मामला दर्ज कराया था। यह मामला लंबे दिनों से लंबित था। सुनवाई के बाद जिला लोक शिकायत पदाधिकारी के निर्देशानुसार सीओ विद्यानंद झा ने बुधवार को कार्रवाई करते बिहार सरकार की जमीन पर से तीन अतिक्रमणकारियों का बना घर बुलडोजर से तोड़कर हटाया गया। मौके पर कर्मचारी अखिलेश यादव, जावेद सहित पुलिस बल मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...