बदायूं, फरवरी 16 -- नगर पालिका परिषद के वार्ड सभासद अजीत सिंह गुर्जर ने आयुक्त को एक शिकायती पत्र भेजकर कुछ दंबग लोगों द्वारा नगर के खैरी रोड स्थित नगर पालिका परिषद की जमीन पर कब्जा कर लेने की शिकायत की है। शिकायती पत्र में सभासद में कहा है कि कब्जा करने वाले लोगों के खिलाफ उनके द्वारा पूर्व में डीएम से भी शिकायत की जा चुकी है। इसके बावजूद इसके दबंग लोगों के खिलाफ कार्रवाई नहीं की गई है। उन्होंने आयुक्त से सरकारी जमीन को कब्जा मुक्त कराए जाने की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...