वाराणसी, दिसम्बर 31 -- वाराणसी, वरिष्ठ संवाददाता। नगर निगम प्रशासन ने बुधवार को सरकारी जमीनों पर अवैध निर्माण की शिकायतों पर कार्रवाई की। शंकुलधारा और डोमरी क्षेत्र में निर्माणों को बुलडोजर से ध्वस्त किया गया। शंकुलधारा पोखरे के पास बंजर जमीन पर अवैध निर्माण को ध्वस्त कर सरकारी जमीन खाली कराई गई। डोमरी में आराजी नंबर 310 दस्तावेजों में सरकारी जमीन दर्ज है। इस जमीन पर सलारपुर निवासी एक व्यक्ति ने कब्जा किया था जिसे हटा दिया गया। इस जमीन का मामला अभी जिला प्रशासन के समक्ष विचाराधीन है। इसके बावजूद यहां पक्का निर्माण कराया जा रहा था। नगर आयुक्त हिमांशु नागपाल ने कहा कि अवैध रूप से निर्माण हटाने के लिए नगर निगम ने एक सप्ताह का समय दिया था। नोटिस की समयसीमा समाप्त होने के बाद कार्रवाई की गई। मुक्त कराई जमीनों पर दोबारा कब्जा करने की कोशिश की ग...