हाथरस, जून 3 -- हाथरस,कार्यालय संवाददाता। सरकारी चावल की कालाबाजारी का सादाबाद हब बन चुका है। आये दिन सरकारी चावल पकड़ा जा रहा है,लेकिन सरकारी सिस्टम माफियाओं की चैन को नहीं तोड़ पा रहा है। अब रविवार को पकड़ा गया पांच सौ बोरा एमडीएम का था यह जांच में फिलहाल स्पष्ट हो गया है। सरकारी तंत्र की छाया में जिले में चावल की कालाबाजारी का धंधा जोरों से चल रहा है। सादाबाद इसका हब बन चुका है। आये दिन यहां भारी तादात में चावल पकड़े जाते है। प्रशासन की ओर से मुकदमा दर्ज कराने के बाद मामले को ठंडे बस्ते में डाल दिया जाता है। इससे चावल माफियाओं का धंधा जोर पकड़ रहा है। रविवार को ग्राम पंचायत नौगांव में विद्यालय में मध्यान भोजन का वितरण करने वाली संस्था आयशा एनजीओ का माल जोकि गोदाम में जाना चाहिए लेकिन उसका माल सादाबाद मथुरा मार्ग पर मुरलीधर गार्डन के सा...