गढ़वा, दिसम्बर 29 -- कांडी, प्रतिनिधि। प्रखंड क्षेत्र के कुशहा गांव के रकसही टोला में एक सरकारी चापाकल पर अवैध कब्जा पर ग्रामीणों ने विरोध किया है। दबंग व्यक्ति द्वारा चापाकल पर अवैध कब्जा कर लेने से दर्जनों परिवारों के सामने पेयजल का गंभीर संकट खड़ा हो गया है। स्थानीय ग्रामीणों ने सोमवार को चापानल पर एकत्रित होकर रोष पूर्ण विरोध किया। ग्रामीणों का आरोप है कि लमारी कला निवासी मुरलीधर सिंह ने अपने नवनिर्मित पक्का आवास के समीप स्थित सरकारी चापाकल को बंद कर दिया है। आरोप के अनुसार उन्होंने चापाकल में अवैध रूप से समर्सिबल पंप डालकर उसे निजी सिंचाई और घरेलू कार्यों के लिए उपयोग करना शुरू कर दिया है। इतना ही नहीं, चापाकल के चारों ओर मिट्टी भर दी गई है। उक्त वह अब मात्र डेढ़ फीट ही दिखाई दे रहा है। पाइप काटकर सड़क किनारे रेलिंग खड़ी कर दी गई है। ग्रा...