बलिया, मार्च 1 -- बलिया। एक मार्च यानि शनिवार से जिले के 67 केंद्रों पर होने वाली गेहूं की खरीदारी अगले आदेश तक रोक दी गई है। विपणन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि वैसे भी जिले में गेहूं की फसल तैयार होने पर अभी एक महीने का समय है। हालांकि किसान गेहूं बिक्री के लिए पंजीकरण करा सकते हैं। शासन की ओर से अबकी बार 2425 रुपये प्रति कुंतल निर्धारित किया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...