रांची, सितम्बर 16 -- अनगड़ा, प्रतिनिधि। शांति समिति अनगड़ा की बैठक सोमवार को थाना परिसर में बीडीओ जयपाल सोय की अध्यक्षता में हुई। बैठक में सरकार की गाइडलाइन के अनुसार दुर्गा पूजा मनाने का निर्णय लिया गया। वहीं पंडाल को रोड किनारे से हटाकर बनाने की अपील की गई, ताकि आवागमन बाधित नहीं हो। प्रतिमा का विर्सजन दो और तीन अक्तूबर को किया जाएगा। मौके पर इंस्पेक्टर हंसे उरांव, थाना प्रभारी हीरालाल साह, पूर्व विधायक रामकुमार पाहन, भाजपा के पूर्व रांची जिलाध्यक्ष जैलेन्द्र कुमार, पूर्व जिलाध्यक्ष सुरेन्द्र महतो, रामसाय मुंडा, जिला परिषद सदस्य अनुराधा मुंडा, सखीचंद महतो, गबेश्वर महतो, गोर्वधन महतो, रामनाथ महतो, सुनील महतो, रामकृष्ण चौधरी उर्फ मदारी, लोकनाथ पाहन, नीलकंठ चौधरी उर्फ मंटू, रब्बानी राज, किशोर करमाली, अजय भोगता, कामेश्वर महतो, सिद्दीक अंसारी,...