दरभंगा, दिसम्बर 16 -- दरभंगा जिले में खरीफ सत्र 2025-26 के तहत न्यूनतम समर्थन मूल्य पर धान की खरीदारी चल रही है। सरकारी समर्थन मूल्य साधारण धान के 2369 रुपये व ए ग्रेड धान के लिए 2389 रुपये प्रति क्विंटल निर्धारित है। जिलाधिकारी ने समय पर धान खरीदारी सुनिश्चित करने का सख्त निर्देश जारी कर रखा है। इसके बावजूद जगह-जगह बिचौलियों ट्रक में धान भरकर गोदाम में स्टॉक करने भेज रहे हैं। वहीं सरकारी स्तर पर एक माह में मात्र 1087 मीट्रिक धान की खरीदारी हुई है। कांग्रेस नेता बसंत कुमार झा इसकी वजह अनियमितता भरा माहौल मानते हैं। बताते हैं कि सिंहवाड़ा के सनहपुर पैक्स समिति द्वारा कागजी धान खरीदारी को तो स्वयं जिला सहकारिता अधिकारी ने उजागर किया है। उन्होंने बताया कि अधिकतर पैक्स समिति नामभर के लिए संचालित हो रही है। समुचित संसाधन व व्यवस्था का अभाव है। ...